टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

मिशन एशियन गेम्सः भारतीय महिला हैंडबॉल टीम रवाना

उत्तर प्रदेश की इंदु गुप्ता बनाई गई टीम की कप्तान

लखनऊ। भारतीय रेलवे में कार्यरत उत्तर प्रदेश की इंदु गुप्ता को जकार्ता में होने वाले 18वें एशियन गेम्स के लिए घोषित भारतीय महिला हैंडबॉल टीम का कप्तान चुना गया है। टीम की घोषणा करते हुए हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने यह जानकारी दी। महिला हैंडबॉल टीम शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के बाद जकार्ता के लिए रवाना हो गई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा सांसद श्री अनुराग ठाकुर ने अपने आर्शीवचन में कहा कि मुझे विश्वास है कि आप एशियन गेम्स में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
महिला टीम ग्रुप ए में 
श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने इस अवसर पर टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने बताया कि एशियन हैंडबॉल फेडरेशन ने भारतीय महिला टीम को एशियन गेम्स में पूल ए में रखा है। इस ग्रुप में भारत के साथ दक्षिण कोरिया, कजाकिस्तान, चीन और उत्तर कोरिया की टीम है। एशियन गेम्स में महिला हैंडबॉल स्पर्धा के मुकाबले 14 अगस्त से शुरू होंगे जिसका फाइनल 30 अगस्त को खेला जाएगा।
भारतीय महिला हैंडबॉल टीमः गोलकीपरः दीक्षा (हिमाचल प्रदेश), काजल (हरियाणा), नीना शैल (पश्चिम बंगाल), राइट बैकः रिम्पी (हरियाणा), निधि शर्मा (हिमाचल प्रदेश), मंजुला पाठक (रेलवे), सेंटर बैकः रितु (हरियाणा), सुषमा (रेलवे), लेफ्ट बैकः मनिंदर कौर (पंजाब), दीपा (चंडीगढ़), राइट विंगः संजीता (दिल्ली), प्रियंका (हिमाचल प्रदेश), पिवोटः इंदु गुप्ता (रेलवे), ज्योति शुक्ला (रेलवे), लेफ्ट विंगः बनिता शर्मा (पंजाब), खीला ठाकुर (एसएसबी)।
मुख्य कोचः जुगमिंदर सिंह (हरियाणा), कोचः शीतल रानी (मणिपुर), तकनीकी अधिकारीः मोहिंदर लाल (एनएसएनआईएस, पटियाला), जतिंदर देव (पंजाब), तेजराज सिंह (राजस्थान)।

Related Articles

Back to top button