व्यापार

मुनाफा वसूली से सेंसेक्स में महीने की सबसे बड़ी गिरावट

sensex downमुंबई। कमजोर वैश्विक रुख के बीच फंडों और छोटे निवेशकों की सतत मुनाफा वसूली से बीएसई सेंसेक्स करीब 208 अंक टूटकर 27,057.41 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में यह एक महीने में सबसे बड़ी गिरावट है। इसके अलावा, कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 61 के स्तर से नीचे आने का भी बाजार की धारणा पर प्रतिकूल असर हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में निवेशकों के अनुमान से पहले ही वृद्धि करने की संभावना से डॉलर मजबूत हुआ। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 27,018.11 अंक पर आ गया था। हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार आया और यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 207.91 अंक के नुकसान के साथ 27,057.41 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,100 के स्तर से नीचे आ गया और 58.85 अंक टूटकर 8,094.10 अंक पर बंद हुआ। एजेंसी

Related Articles

Back to top button