अन्तर्राष्ट्रीय

यात्रा समापन से पहले एमाले नेताओं से मिलीं सुषमा 

SUSHMA JEEकाठमांडू । भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को भारत रवाना होने से थोड़ी देर पहले नेपाल में सरकार में साझेदार नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी एकीकृत माक्र्सवादी-लेनिनवादी (एमाले) के नेताओं के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक त्रासदी की आशंका टल गई। इससे पहले सुषमा संवाद में चूक के कारण एमाले नेताओं के साथ नहीं मिल पाईं और इसे लेकर यहां अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। भारतीय विदेश मंत्री और नेपाल के उपप्रधानमंत्री बम देब गौतम के नेतृत्व में एमाले के आठ सदस्यीय दल के साथ मुलाकात हयात रिजेंसी काठमांडू में हुई। मुलाकात के बाद एमाले नेताओं ने कहा कि भारतीय पक्ष ने पूर्व में मुलाकात नहीं होने का कारण ‘संवाद में गड़बड़ी’ बताया। शनिवार को मुलाकात नहीं होने के लिए सुषमा ने एमाले नेताओं से खेद जताया। भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार के सत्ता में आने के बाद भारत सरकार की ओर से यह पहला उच्चस्तरीय दौरा था। एमाले नेपाल की संविधानसभा में दूसरे नंबर की पार्टी है और प्रधानमंत्री सुशील कोईराला सरकार में साझेदार है। भारत की विदेश मंत्री के मुलाकात में विफल रहने से नेपाल में एक बड़ा विवाद पैदा हो गया था। सुषमा ने शनिवार को कई अन्य पार्टियों के नेताओं के साथ मुलाकात की थी।

Related Articles

Back to top button