अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

यूक्रेन के पीएम ने दिया इस्तीफा, एमएच17 जांच मुश्किल में

MH17 crash sideदोनेत्स्क (यूक्रेन)। गठबंधन सरकार के गिर जाने के बाद यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पूर्वी क्षेत्र में विद्रोह को दबाने के लिए हो रहे संघर्ष के कारण राजनीतिक अनिश्चिय की स्थिति बन गयी है। इस इस्तीफे की घोषणा गुरुवार को की गयी। इससे विद्रोही नियंत्रित पूर्वी क्षेत्र में चल रही अराजक स्थिति में और बढ़ोतरी हो गयी है। वहां अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ पिछले सप्ताह मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच17 को गिराये जाने के मामले की जांच कर रहे हैं। इस हादसे में 298 लोग मारे गये थे। प्रधानमंत्री अरसेनी यत्सेनयुक ने कहा कि सत्तारूढ़ समूह से कई पार्टियों के बाहर चले जाने एवं संसदीय गठबंधन के टूट जाने और सरकार के प्रयास में रुकावट के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है। सत्तारूढ़ गठबंधन के बिखरने से राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको द्वारा 30 दिन के भीतर जल्द चुनाव कराए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

Related Articles

Back to top button