व्यापार

रुपये में फिर गिरावट, 73.62 के स्तर पर खुला

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन रुपये ने हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की है. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. आज रुपये ने एक डॉलर के मुकाबले सपाट शुरुआत की है. इस गिरावट के साथ रुपये ने डॉलर के मुकाबले आज 73.26 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. हालांकि शुरुआती कारोबार में गिरावट बढ़ गई है. और यह 73.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

दरअसल डॉलर में आई मजबूती के चलते रुपया नीचे आया है. गुरुवार को दशहरा के अवसर पर फॉरेक्स मार्केट बंद था. इससे पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये ने 13 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार बंद किया. 13 पैसों की इस गिरावट के साथ यह डॉलर के मुकाबले 73.61 के स्तर पर बंद हुआ था.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर की ड‍िमांड में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इसका सीधा असर देश में रुपये पर भी देखने को मिल रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में रुपया संभला है और इसमें गिरावट कम हुई है. पिछले कुछ दिनों से यह 74 के स्तर से रिकवर होने में सफल रहा है.

Related Articles

Back to top button