ज्ञान भंडार

लखनऊ के ध्रुव ने नीट परीक्षा में हासिल की 8वीं रैंक

लखनऊ। ध्रुव कुशवाहा और शिखर गुप्ता ने नीट (एनईईटी) के घोषित हुये परीक्षा परिणाम में अखिल भारतीय स्तर पर आठवीं और 45वीं रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। इस सफलता पर दोनों छात्रों ध्रुव कुशवाहा और शिखर गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय रातों में जाग-जाग कर की गई पढ़ाई और नीट परीक्षा के लिए आकाश के प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान की गई उत्कृष्ट कोचिंग को दिया जो दुनिया की सबसे कठिनतम परीक्षाओं में एक मानी जाती है। नीट परीक्षा एमबीबीएस और बीडीएस और कुछ अन्य पाठ्यक्रमों में सभी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए लागू होती है।
नीट परीक्षा के परिणाम में शिखर को 45वीं रैंकिंग
 इस सफलता पर आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक आकाश चौधरी ने छात्रों को शुभकामनायें देते हुये बताया कि आकाश इंस्टीट्यूट के 9 छात्रों ने नीट 2019 परीक्षा में शीर्ष 10 अखिल भारतीय रैंक में अपना स्थान बनाया है। यह एक प्रभावशाली उपलब्धि है, क्योंकि इस साल इस लिखित परीक्षा में 14.10 लाख छात्र शामिल हुए थे जो कि पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है। उन्होंने कहा हमें गर्व है कि हमारे छात्र ध्रुव कुशवाहा  और शिखर गुप्ता ने देश में कठिन नीट परीक्षा में शीर्ष रैंक हासिल करने वालों में सीट हासिल की है। यह छात्र और हमारे फैकल्टी द्वारा की जाने वाली कड़ी मेहनत, और आकाश में परीक्षा की गुणवत्ता पूर्ण तैयारी का परिणाम है। हम अपने सभी छात्रों को उनके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करने के लिए बधाई देते हैं।

Related Articles

Back to top button