उत्तर प्रदेशदिल्लीराष्ट्रीयलखनऊ

लखनऊ से आनंद विहार जा रही डबल डेकर एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, जाने वज़ह

मुरादाबाद : डबल डेकर एक्सप्रेस शुक्रवार को सुबह दो स्टेशनों के बीच दो बार दो हिस्सों में बंट गईं। बीस किलोमीटर के बीच दोबारा ट्रेन के इंजन से अलग होने पर रेलवे की संरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे| बरेली के बाद मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर इंजन और डिब्बों के बीच जोडऩे वाले कप्लर को ठीक कर ट्रेन को रवाना किया गया। लखनऊ से आनंद विहार स्टेशन जाने वाली डबल डेकर एक्सप्रेस शुक्रवार भोर में चली, वहीं छह बजे करीब काकोरी स्टेशन के पास ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गई।

इंजन आगे चला गया और डिब्बा पीछे रह गया। जबकि ट्रेन की रफ्तार कम होने से हादसा टल गया। रेलवे स्टेशन के पास दो हिस्से में ट्रेन के बंटने पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। शोरगुल होने पर रेलवे के अफसरों को पता चला तो इंजन और डिब्बों को जोड़कर सुबह 6.21 बजे से स्टेशन से रवाना कर दिया गया। ट्रेन बीस किलोमीटर चली होगी, तभी रहीमाबाद स्टेशन क्रास करते ही, ट्रेन सुबह 6.58 बजे फिर से दो भागों में बंट गया। इंजन से डिब्बे अलग होने की घटना के चलते यात्रिय दहशत में आ गए। तमाम रेल यात्रियों ने अपनी यात्रा ही निरस्त कर दी। 7.15 बजे दोबारा जोड़कर चलाया गया, तो यात्रियों का विरोध रेल कर्मचारियों को झेलना पड़ा। मुरादाबाद पहुंचने पर ट्रेन की तकनीकी जांच की गई, पता चला कि इंजन के कप्लर में खराबी थी। इसके कप्लर को ठीक करके आनंद विहार की ओर से रवाना किया गया। इसके कारण दिल्ली जाने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेन बीच रास्ते में रुकी रही। बता दें कि यह ट्रेन 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है

Related Articles

Back to top button