व्यापार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नए उच्चतम स्तर पर

sensex upमुंबई। सकारात्मक घरेलू और वैश्विक रक्षान के बीच पूंजी प्रवाह बरकरार रहने के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 28,514.98 अंक के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में पहली बार 8,500 अंक के स्तर को पार कर गया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 180.35 अंक अथवा 0.63 फीसद की तेजी के साथ 28,514.98 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले 21 नवंबर को सेंसेक्स ने 28,360.66 अंक का स्तर छुआ था। पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान सेंसेक्स में 301.78 अंक की बढ़ौतरी आई है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक, निफ्टी भी 51.65 अंक अथवा 0.60 फीसद बढ़कर 8,529 अंक पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सरकार द्वारा आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने की उम्मीद के बीच पूंजी के सतत प्रवाह और अन्य एशियाई बाजारों में तेजी से शेयर बाजार के रक्षान को मदद मिली। एजेंसी

Related Articles

Back to top button