राज्यराष्ट्रीय

शौचालय के लिए मिले पैसों से पति ने खरीदा स्मार्टफोन पत्नी ने तोड़ा, बहादुरी के लिये होंगी सम्मानित

झारखंड में स्वच्छ भारत अभियान की एक शानदार मिसाल सामने आई है. एक शख्स ने शौचालय बनाने के लिए मिली राशि से स्मार्टफोन खरीदा था, जिसके बाद उनकी पत्नी ने उस फोन को ही तोड़ दिया था. अब महिला की इस बहादुरी के लिए निगम की ओर से महिला को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा.

गाजियाबाद में रेल ट्रैक पर मिला बिहार के बक्सर जिले के DM मुकेश पांडे का शव

शौचालय के लिए मिले पैसों से पति ने खरीदा स्मार्टफोन पत्नी ने तोड़ा, बहादुरी के लिये होंगी सम्मानितदरअसल, झारखंड के धनबाद जिले के निवासी राजेश महतो को निगम की ओर से शौचालय बनाने के लिए पहली किस्त के रूप में 6000 रुपए मिले थे. लेकिन उन्होंने उसका फोन खरीद लिया, जिसके बाद उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने उनका फोन ही तोड़ दिया था.

सेना ने चीन बॉर्डर के पास गांव खाली कराने की खबरों का किया खंडन

लक्ष्मी देवी ने करीब दो दिन तक घर में खाना बनाना ही बंद कर दिया था, लेकिन बाद में पति को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने कर्ज लेकर शौचालय बनवाना शुरू किया. आपको बता दें कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक गरीब व्यक्तियों को 12 हजार रुपए मिल रहे हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 तक देश के सभी घरों में शौचालय बनवाने का लक्ष्य रखा है.

 

Related Articles

Back to top button