ज्ञान भंडार

श्रीनगर में BSF कैंप पर आत्मघाती हमला, तीनों आतंकी ढेर, जवान शहीद

श्रीनगर: 182वीं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) बटालियन कैंप पर मंगलवार तड़के करीब सवा चार बजे हुए फिदायीन हमले के बाद सुरक्षा बलों का ऑपरेशन खत्‍म हो गया है। छह घंटे से भी ज्‍यादा चले ऑपरेशन में सभी तीनों आतंकी मारे गए। बीएसएफ के एक एएसआई बीके यादव शहीद हुए और बीएसएफ के चार जवान घायल हो गए। इससे पहले मंगलवार तड़के आतंकी ग्रेनेड फेंकते हुए कैंप में घुसे। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने इस आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी ली है। जहां हमला हुआ, उसको श्रीनगर का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है। हमले के बाद पूरे श्रीनगर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। श्रीनगर एयरपोर्ट के पास के सभी स्‍कूल बंद कराए गए हैं।
सूत्रों की मानें, तो आतंकी पास की ही एक कॉलोनी से आए थे। उन्होंने सबसे पहले एक रिटायर्ड आईजी के घर पर हमला किया। आतंकी किसी वाहन पर नहीं बल्कि पैदल ही आए थे। दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है, धमाके हो रहे हैं। हमले के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, श्रीनगर एयरपोर्ट पर आतंकवादी हमला हो सकने की खुफिया जानकारी थी, लेकिन सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच संभव है आतंकवादी एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश न कर पाए हों। हमले के पीछे जैश-ए-मुहम्मद के अफजल गुरू स्क्वॉड का हाथ होने की आशंका है। पुलवामा हमले के बाद माना जा रहा था कि जैश-ए-मोहम्मद के दो या तीन और फिदायीन दस्ते घाटी में मौजूद हैं। जिन्होंने पिछले महीने पुंछ से नियंत्रण रेखा पार कर घाटी में घुस आए थे।

Related Articles

Back to top button