राष्ट्रीयलखनऊ

सबसे मुश्किल हालात में काम करती है पुलिस: अखिलेश

cmलखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस को सबसे मुश्किल परिस्थितियों में काम करने वाला बल करार देते हुए आज कहा कि पुलिस से कर्तव्य की अपेक्षा रखने के साथ-साथ उसकी सुविधाआें के लिए भी काम करना जरूरी है। मु्ख्यमंत्री ने यहां प्रदेश पुलिस बल को 1056 चौपहिया वाहन समर्पित करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा ‘‘मैं समझता हूं कि पुलिस के लोग सबसे कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं। थाने में पुलिस के जवानों को खाना खाने तक का वक्त नहीं मिल पाता। इसके अलावा उन्हें नाश्ता और खाना कब मिलेगा, यह भी पता नहीं होता। वह कहां और किन परिस्थितियों में रहेंगे, यह भी कहना कठिन होता है।’’ उन्होंने कहा ‘‘आप पुलिस से ड्यूटी की अपेक्षा रखते है, लेकिन सवाल यह है कि उनके लिये क्या इंतजाम किया गया? समाजवादियों ने यह इंतजाम किया है। सरकार ने पुलिस में पदोन्नतियों तथा अन्य सुविधाआ की शुरआत करके दिखाई है।’’
अखिलेश ने कहा ‘‘पुलिस विभाग ने बहुत अच्छा काम किया। अगर कोई घटना होती है तो हम कम से कम एफआईआर तो नहीं छुपाते। मैं चाहता हूं कि पुलिस विभाग अच्छा हो और अच्छा काम करे। हम चाहते हैं कि हरेक को सुविधा मिले, अगर सुविधा मिलेगी तो काम भी अच्छा होगा।’’ उन्होंने कहा कि वर्दी का डर आज भी है लेकिन वह डर एेसा दिखना चाहिये जिससे अपराधी भागे और आम आदमी उस वर्दी का सम्मान करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सपा शासन में कोई भी व्यक्ति अपनी बात कह सकता है। इस सरकार से ज्यादा लोकतांत्रिक सरकार शायद ही कोई हो।

Related Articles

Back to top button