अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

सब्सिडी नहीं देने के बयान के बाद भारत से मुझे फोन आया, करना चाहते हैं ट्रेड डील : डोनाल्ड ट्रम्प


वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि भारत को सब्सिडी नहीं दिए जाने के उनके बयान के बाद उन्हें नई दिल्ली ने फोन किया है। हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट तो नहीं किया कि उन्हें किसने फोन किया, लेकिन कहा कि भारत ने अमेरिका के साथ ट्रेड डील करने की इच्छा जताई है। गौरतलब है कि ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका भी विकासशील देश है और मैं चीन और भारत जैसे देशों को सब्सिडी देने के पक्ष में नहीं हूं। भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने के कारण ट्रंप पहले भी कई बार आलोचना कर चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने साउथ डकोटा में एक फंड जुटाने के कार्यक्रम में कहा, स्पष्ट शब्दों में आपको मैं यह बता रहा हूं, भारत ने अगले ही दिन मुझे फोन किया था। उन्होंने मुझसे कहा कि वो हमारे साथ एक ट्रेड डील करना चाहते हैं, पहली बार। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि ट्रेड डील का यह ऑफर पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा, हमसे पहले वाली ऐडमिनिस्ट्रेशन से उन्होंने इस तरह की चर्चा कभी नहीं की। वो लोग (भारत) जिस तरीके से चल रहा था, उससे बहुत अधिक खुश थे। पार्टी की तरफ से आयोजित एक फंड जुटाने के कार्यक्रम में ट्रंप सिऑक्स फॉल्स पहुंचे थे, और उन्होंने वहीं यह बात कही। ट्रंप ने किस तरह की ट्रेड डील का ऑफर है, इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया। उन्होंने सिर्फ यही कहा, हमारे पास बहुत से प्रतिभाशाली लोग हैं। मैं फिलहाल कुछ वक्त तक इंतजार करूंगा और मुझे अच्छा लगा जिस तरह से वह इसे (ट्रेड डील) पसंद कर रहे हैं।

सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

Back to top button