अन्तर्राष्ट्रीय

सरकारी कामकाज के लिए निजी ई-मेल का इस्तेमाल करती हैं इवांका ट्रंप, मच गया हंगामा

वॉशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस की सलाहकार इवांका ट्रंप एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार इवांका अपने पर्सनल ई-मेल को लेकर चर्चा में हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इवांका सरकारी कामों के लिए अपने व्यक्तिगत ई-मेल का इस्तेमाल करती हैं। एक अखबार ने लिखा है कि राष्ट्रपति की बेटी और शीर्ष व्हाइट हाउस सलाहकार इवांका ट्रंप ने पिछले साल अपने निजी ईमेल अकाउंट से सरकारी कार्यों से जुड़े कई ईमेल भेजे थे। अखबार ने कहा कि ये ई-मेल व्हाइट हाउस के सहयोगियों, कैबिनेट के सदस्यों और इंवाका ट्रंप के सहायकों को भेजे गए थे, कई ई-मेल सार्वजनिक रिकॉर्ड नियमों का उल्लंघन करते हुए किए गए थे। उल्लेखनीय है कि ई-मेल विवाद को लेकर भी 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप अपनी प्रतिद्वंद्वी व डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की अलोचना करते नजर आए थे, उन्होंने इसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था। अब उनकी बेटी इवांका ट्रंप भी ई-मेल विवाद के जाल में फंस गई हैं। हालांकि अब तक ट्रंप की ओर से इस मसले पर कोई भी टिप्पणी नहीं आई है। ई-मेल विवाद मामले में 2016 राष्ट्रपति चुनाव से ऐन पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को एफबीआई से बड़ी राहत मिली थी। इस विवाद पर तब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ई-मेल विवाद वॉटरगेट के बाद सबसे बड़ा राजनीतिक घोटाला है। ट्रंप ने यहां तक कहा था कि हिलेरी को जेल में होना चाहिए। हालांकि 2016 चुनाव के दौरान हिलेरी ने इस मामले पर माफी मांगी थी और कहा था कि उन्होंने कानून का उल्लंघन नहीं किया, क्योंकि उस वक्त इसकी अनुमति थी। सरकार में ऐसे बहुत से लोग थे, जो निजी ई-मेल का इस्तेमाल कर रहे थे। इस बीच इवांका ई-मेल मामले पर व्हाइट हाउस ने तुंरत किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है, लेकिन इवांका के वकील के अब्बे लोवेल के प्रवक्ता ने कहा है कि रिपोर्ट पर विवाद नहीं होना चाहिए। प्रवक्ता पीटर मिरिजानियन ने कहा, सरकार की ट्रैन्ज़िशनिंग (परिवर्तनकाल) के वक्त इवांका ट्रंप ने कभी-कभी अपने निजी खाते का इस्तेमाल किया। ज्यादातार अपने परिवार से संबंधित शेड्यूलिंग के लिए किया गया। मिरिजानियन ने जोर देकर कहा कि संदेश में कोई वर्गीकृत जानकारी प्रसारित नहीं की गई थी जैसे कोई ईमेल हटाया नहीं गया। ई-मेल रिकॉर्ड कानून के अनुरूप बनाए रखा है।

उन्होंने कहा, जब 14 महीने पहले इसको लेकर प्रेस में चिंताओं को उठाया गया था, तब इवांका ट्रंप ने व्हाइट हाउस काउंसिल के साथ अपने ईमेल उपयोग की समीक्षा की और अपना पक्ष सत्यापित किया । साथ ही, इस मुद्दे को कांग्रेस के नेताओं को भी समझाया। उन्होंने कहा, दो साल से भी अधिक का वक्त हो गया है जब राष्ट्रपति ट्रंप और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने यह स्पष्ट रूप से कहा हुआ है कि सरकारी कामकाज के लिए निजी ईमेल सर्वरों का उपयोग गंभीर अपराध के रूप में देखा जाएगा। ऐसे स्थिति में जांच भी हो सकती है। हमें उम्मीद है कि यही मानक इस मामले में भी लागू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button