उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

सिलेंडर फटने से दो मंजिला इमारत गिरी, 11 की मौत, कई मलबे में दबे

मऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मोहम्मदाबाद क्षेत्र में सोमवार सुबह 6:45 बजे गैस सिलेण्डर विस्फोट में दो मंजिला मकान ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गये। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मोहम्मदाबाद के वलीदपुर कस्बा कैन्हया विश्वकर्मा के मकान में सुबह करीब छह बजे हुए गैस सिलेण्डर विस्फोट के कारण उसका मकान ढह गया। उन्होंने बताया कि बचाव एवं राहत कार्य जारी है। सोमवार सुबह हुए इस बड़े हादसे की सूचना पर आला अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के आलावा डेढ़ दर्जन एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। हादसे वाले मकान की गली संकरी होने के कारण मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है।

बताया जाता है कि वलीदपुर नगर के संगत जी के पास छोटू विश्वकर्मा के घर में सुबह सिलेंडर में आग लग गई। सिलिंडर में आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग भी आग बुझाने के लिए पहुंच गए। इस बीच इतने जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फटा कि उस मकान के साथ आसपास के दो अन्य मकान भी मलबे में तब्दील हो गए। तीनों मकान में कुल 23 लोग रहते थे। इस दौरान मलवे में दबकर परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ अन्य लोगों को मिलाकर कुल 11 लोगों के मरने की खबर आ रही है। समाचार मिलने तक बचाव और राहत कार्य जारी था।

Related Articles

Back to top button