राष्ट्रीयलखनऊ

सेना की 899 भर्तियों के लिए फरवरी में परीक्षा

Army Selectionलखनऊ। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में तकनीक एवं अन्य सेवाओं के 899 पदों के लिए आवदेन मांगे गए हैं। इसके लिए आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। भर्ती परीक्षा उप्र के तीन केंद्रों सहित देश के 25 स्थानों पर अगले वर्ष एक फरवरी को आयोजित होगी। ये सभी भर्तियां रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की देशभर में फैली 50 से अधिक प्रयोगशालाओं व अन्य प्रतिष्ठानों के लिए हो रही हैं। डीआरडीओं के संयुक्त निदेशक डॉ. संजय कुमार द्विवेदी के अनुसार, कुल 899 भर्तियों में से 419 पद वरिष्ठ तकनीक सहायक के हैं, जिनका वेतनमान 9,300 से 34,800 रुपये के बीच है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बीएसई अथवा संबंधित विषयों में तीन वर्षीय डिप्लोमा है। उन्होंने बताया कि इसी तरह 5,200 से 20,200 रुपये के वेतनमान पर तकनीशियन के 235 पद हैं, जिनके लिए आवेदक को हाई स्कूल पास होने के साथ आईटीआई होना जरूरी है। इसके अलावा हिंदी सहायक आदि पदों के लिए 245 रिक्तियां हैं, जिसका वेतनमान 9,300 से 34,800 रुपये के बीच है। इसके लिए आवश्यक योग्यता अलग-अलग है। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि सभी पदों के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है, लेकिन असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू एवं कश्मीर, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और हिमाचल प्रदेश में आवेदकों को आवेदन जमा करने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया है।

Related Articles

Back to top button