स्पोर्ट्स

हांगकांग ओपन में कश्यप-सात्विक-अश्विनी को मिली शानदार जीत

नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारूपल्ली कश्यप ने हांगकांग विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए क्वालीफाइंग राउंड में चीनी ताइपे के सू जेन हाओ को मात दी। लंबे अरसे से चोट से परेशान चल रहे कश्यप ने हाओ को एक घंटे और तीन मिनट चले मुकाबले में 21-7 12-21 21-18 से हराया। कश्यप का सामना सातवें वरीय इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका से होगा यहां जीतने पर वह मुख्य ड्रॉ में जगह बना लेंगे।

वहीं, दूसरी ओर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने मुख्य ड्रा में पहले दौर के कड़े मुकाबले में वैंग ची लिन और ली चिया सिन की चीनी ताइपे की जोड़ी को 21-16 19-21 21-14 से हराकर अपना सफर आगे बढ़ाया। दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी रह चुके कश्यप घुटने की चोट के कारण रियो ओलंपिक 2016 का सपना टूटने के बाद से ही अपनी चोटों को लेकर काफी परेशान हैं और लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं। कश्पय अपनी चोट की वजह से कई बड़े टूर्नामेंट गंवा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button