व्यापार

‎रिजर्व बैंक ने फंसे हुए कर्ज ‎छिपाने वाले बैंकों को दी चेतावनी

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार ‎फिर फंसे कर्जे (एनपीए) को छिपाने वाले बैंकों को चेतावनी दी है। आरबीआई के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हर बैंक को मौजूदा नियमों का पालन करते हुए हर तरह के फंसे कर्जों को बाहर लाने के लिए कदम उठाना चाहिए।‎रिजर्व बैंक ने फंसे हुए कर्ज ‎छिपाने वाले बैंकों को दी चेतावनी

इसके साथ ही आरबीआई ने सरकार की तरफ से दिए जाने वाले वित्तीय मदद पर नजर जमाए बैंकों को भी यह संकेत दे दिया है कि प्रदर्शन के आधार पर ही पूंजी आधार बनाने के लिए पूंजी दी जाएगी। अगर बैंक यह समझ रहे हैं कि वे अपने संचालन को सुधार बगैर ही केंद्र से राशि हासिल कर सकते हैं तो यह उनकी गलतफहमी है।

मौद्रिक नीति की समीक्षा करने के बाद पटेल और उनके अन्य वरिष्ठ साथियों ने दोटूक कह दिया है कि सरकार की तरफ से हाल ही में 2.1 लाख करोड़ रुपए के वित्तीय मदद का जो पैकेज दिया गया है वह एक तरह से अंतिम मदद हो सकती है। गवर्नर पटेल के मुताबिक सरकार का फैसला सिर्फ पूंजीकरण के लिए मदद देने से जुड़ी हुई नहीं है बल्कि यह सुधार से जुड़ी हुई है।

Related Articles

Back to top button