अजब-गजबफीचर्डव्यापार

12 हजार महीना कमाने वालों ने मेहुल चौकसी को दे डाला 2500 करोड़ का लोन!

नई दिल्ली (एजेंसी) : पंजाब नेशनल बैंक में हुए 13400 करोड़ रुपए के घोटाले में एक नया खुलासा हुआ है। नए खुलासे में मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स को 2500 करोड़ रुपए का लोन देनी वाली कंपनी के डायरेक्टर्स 12000-15000 रुपए महीने की तनख्वाह पाने वाले लोग हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गीतांजलि जेम्स को लोन देने वाली कंपनियां एशियन इम्पैक्स, प्रीमियर इंटरट्रेड और आइरिश मर्केन्टाइल के कुछ कम तनख्वाह पाने वाले डायरेक्टर्स ने चेक में छूट दी। ऐसे में मामला शैल कंपनियों से जुड़ा हुआ लगता है। नियमों के मुताबिक, एक संचालक लेनदार वह व्यक्ति या ईकाई होता है, जिसका संचालित ऋण बकाया है और इसमें वह व्यक्ति भी शामिल होता है, जिसे यह ऋण कानूनी तौर पर स्थानांतरित किया जाता है। ये लोग किसी भी कंपनी या देनदार के लिए सामान या सर्विस के सप्लायर होते हैं। ऐसे में, बेहद कम तनख्वाह पाने वाले लोगों के लेनदार कंपनियों में डायरेक्टर्स होना कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

Related Articles

Back to top button