स्पोर्ट्स

141 साल के इतिहास में पहली बार इस गेंदबाज़ ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच मात्र 2 दिन में ही समाप्त हो गया है। इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानी बल्लेबाज़ों को मात्र 1 ही दिन में दो बार ऑल आउट कर मैच को अपने नाम कर लिया है। 

लेकिन भारत के खिलाफ खेले गए डेब्यू टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर ऱाशिद खान ने एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राशिद एक देश के डेब्यू टेस्ट मैच की एक पारी में 150 से ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 34.5 ओवरों में 154 रन देकर दो विकेट हासिल किए। 

इसके अलावा अफगानिस्तान ने डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड भी बनाया। भारतीय बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और पहली पारी में 474 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके साथ ही अफगनिस्तान के नाम डेब्यू टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 

इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम था। बांग्लादेश ने नवम्बर 2000 में भारत के खिलाफ ही अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था  जिसमें टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 429 रन बनाए थे।

Related Articles

Back to top button