उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

25 नवंबर से पहले दी जाए सुरक्षा नहीं अयोध्या से करेंगे पलायन

अयोध्या में राम मंदिर बनाम बाबरी मस्जिद मामले में बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा है कि 25 नवंबर से पहले उन्हें सुरक्षा दी जाए, नहीं तो वे अयोध्या से पलायन करेंगे।

अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बढ़ती हलचल और हिंदू संगठनों के संभावित कार्यक्रमों ने बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। अंसारी ने 1992 को याद करते हुए कहा है कि अगर 25 नवंबर से पहले सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई तो वह अयोध्या से पलायन करेंगे। अंसारी ने 25 नवंबर से पहले अयोध्या से पलायन की चेतावनी देते हुए चिंता जताई है। बता दें कि इकबाल अंसारी बाबरी मस्जिद के मुद्दई हैं। अंसारी ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा ना बढ़ाने पर दी चेतावनी है। उन्होंने कहा, ‘1992 में भी ऐसे ही भीड़ बढ़ी थी। कई मस्जिदें तोड़ी गई थीं और मकान जलाए गए थे।’

सुरक्षा की मांग करते हुए अंसारी ने कहा, ‘अगर अयोध्या में भीड़ बढ़ रही है तो हमारी और मुसलमानों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई तो हम 25 तारीख से पहले अयोध्या छोड़ देंगे। गौरतलब है कि 25 नवंबर को शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में लाखों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है। इसी के चलते इकबाल अंसारी ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। आपको यह भी बता दें कि राम मंदिर के मुद्दे पर संतों से चर्चा के लिए शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे भी अयोध्या पहुंचने वाले हैं। ठीक इसी दिन विश्व हिंदू परिषद ने भी अपने कार्यक्रम में लाखों लोगों के जुटने का दावा किया है।

Related Articles

Back to top button