ब्रेकिंगराज्य

30 साल का रिकॉर्ड टूटा, 178 एमएम हुई बारिश

चंडीगढ़ : पंजाब के बठिडा में मंगलवार को तीस साल बाद फिर से जमकर हुई बारिश ने शहर की सभी सड़कों गलियों को तालाब बना दिया। हालांकि रात के ढाई बजे ही बादल बरसने लगे थे। मगर करीब चार बजे शुरू हुई मूसलधार बारिश ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए। इसके चलते सुबह दस बजे तक छह घंटे तक ऐसे ही बारिश होती रही। इस कारण बारिश ने पिछले तीस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया और दोपहर 12 बजे तक 178 से ज्यादा एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे पहले साढ़े आठ बजे तक 130 एमएम बारिश हो गई थी। जबकि अगस्त 2016 में दोपहर से रात तक हुई बारिश को 132 एमएम रिकॉर्ड किया गया था। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 48 घंटे तक बरसात जारी रहेगी।

दूसरी तरफ बारिश के कारण शहर के अधिकांश भागों में मकानों की छतें गिरने लगी, जिनकी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मदद की गई। जबकि आम तौर पर बठिडा में एक साल में 350 एमएम बारिश होती है। बारिश के कारण शहर के अधिकांश भागों में दिन भर बत्ती गुल रही। इसकी सप्लाई देर रात तक भी ठीक नहीं हो पाई। इसके अलावा मुख्य सड़कों पर पेड़ गिरने से ट्रैफिक प्रभावित हुआ। यही नहीं बरसात के दौरान सिटी के मुख्य डाकघर के आसपास पानी भरने से कर्मचारी भी दिन के समय कई घंटों तक दफ्तर में ही फंसे रहे। जबकि शहर के प्रताप नगर मुख्य सड़क, परसराम नगर, परसराम नगर अंडर ब्रिज के साथ फ्लाई ओवर से परसराम नगर को जाती सड़क, गुरु नानक पुरा, सिरकी बाजार, पावर हाउस रोड, मिनी सचिवालय रोड, माल रोड, गणेश नगर, सौ फुटी रोड, भागू रोड़, नई बस्ती, वीर कालोनी, अमरीक सिंह रोड सहित प्रमुख इलाके पानी में डूबे रहे। सड़कों के किनारे वाहनों की लंबी कतारें लगी तो लोग दो पहिया और चार पहिया वाहनों को धक्का मारकर मैकेनिक की तलाश करते रहे। यहां तक कि शहर की पावर हाऊस रोड व माल रोड को तो बैरीकेड्स लगाकर बंद करना पड़ा और तीन बजे के बाद एनडीआरएफ की टीम पावर हाऊस रोड पर पहुंची। प्रताप नगर में रहने वाले बोनी बाली ने बताया कि बरसात का पानी उनके पूरे घर में जमा हो गया और पूरा फर्नीचर पानी में भीग चुका है। वीर कालोनी में रहने वाले समाज सेवी साधू राम कुसला ने कहा कि बरसात का पानी उनके बैडरूम तक पहुंच गया है। बठिडा में इतनी ज्यादा बारिश हुई कि अफसरों के घरों में भी पानी भर गया। बठिडा के सिविल लाइन एरिया में आईजी एमएफ फारुखी की कोठी में चार-चार फीट पानी जमा हो गया। उनकी पायलट गाड़ी भी पानी में डूब गई तो एसएसपी के घर से सामान बाहर निकालना पड़ा। इसी प्रकार डीसी बठिडा के निवास के बाहर चार फीट तक पानी जमा हो गया। डीसी के ड्राइंग रूम तक पानी पहुंच गया। जबकि एसएसपी व डीसी के निवास के पास बठिडा प्रेस क्लब चौक पानी में पूरी तरह से डूब चुका है।

Related Articles

Back to top button