उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

देश में 24 घंटे में कोरोना के संक्रमित 4703 नये मामले आये सामने

देश में 24 घंटे में कोरोना के संक्रमित 4703 नये मामले आये सामने

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में अब तक का सर्वाधिक कुल 1,35,990 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 86,76,627 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटें में कोरोना के संक्रमित 4703 नये मामले आये है। प्रदेश में अब तक कुल 2,89,594 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में 24 घंटे में 6320 लोग उपचारित हुए। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत बढक़र 80.69 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 64,164 कोरोना के एक्टिव मामले है।

चार चिकित्सा अधिकारियों के तबादले

उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 33,040 लोग हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 जांच के लिए बलिया, प्रतापगढ़, तथा जौनपुर में आई0टी0पी0सी0आर0 की नई लैब शीघ्र प्रारम्भ की जा रही है। उन्होनें बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श घरबैठ प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों में 64,560 कोविड हेल्प की स्थापना की गयी है, जिसके माध्यम से 7,69,949 लक्षणात्मक व्यक्तियों की पहचान की गयी है।

प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,14,515 क्षेत्रों में 3,70,010 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,43,76,551 घरों के 12,11,12,473 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। निजी चिकित्सालयों में 3822 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 230 लोग ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि नॉन कोविड केयर के अन्तर्गत पिछले वर्ष 01-20 सितम्बर तक सरकारी चिकित्सालयों में मेजर आपरेशन 14,109 हुए जबकि इस वर्ष इसी अवधि में 10,144 मेजर आपरेशन हुये है।

दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button