स्पोर्ट्स

Asia Cup 2018: टीम इंडिया और हांगकांग के बीच मुकाबला आज, यहाँ देखें LIVE मैच

एशिया कप का चौथा मैच गतविजेता भारतीय टीम और हांगकांग के खिलाफ होना है। टूर्नामेंट में यह भारत का पहला मैच है। जबकि हांगकांग अपना पहला मैच पाकिस्तान से गंवा चुका है। Asia Cup 2018: टीम इंडिया और हांगकांग के बीच मुकाबला आज, पढ़िए कब, कहां और कैसे देखें LIVE मैच

यह मैच टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों को अपनी लय हासिल करने में मदद करेगा क्योंकि ठीक एक दिन बाद यानी बुधवार को भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होना है।

टीम इंडिया का पहला मैच कब है?

ग्रुप ‘ए’ का यह मैच मंगलवार (18 सितंबर) को खेला जाएगा।

मैच कहां है?

यह मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच किस समय शुरू होगा?

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे शुरू होगा। टॉस 4:30 बजे किया जाएगा।

किस चैनल में मैच का प्रसारण होगा?

सभी मुकाबलों का प्रसारण स्टार  स्पोर्ट्स 1/1 HD, 1 हिंदी/1 HD हिंदी, 1 तमिल and select 1/1 HD पर

टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दिनेश कार्तिक और खलील अहमद।

हांगकांग: अंशुमान रथ (कप्तान), एजाज खान, बाबर हयात, कैमरन मैकुलसन, क्रिस्टोफर कार्टर, अहसन खान, अहसन नवाज, अर्शद मोहम्मद, किंचित शाह, नदीम अहमद, राग कपूर, स्काट मैकेहनी, तनवीर अहमद, तनवी अफजल, वकास खान और आफताब हुसैन।

Related Articles

Back to top button