स्पोर्ट्स

‘भाभी जी घर पर हैं’ के एक्टर आसिफ शेख और सौम्या करने जा रहे हैं अपना पसंदीदा काम…

टेलीविजन धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं के अभिनेता आसिफ शेख और अभिनेत्री सौम्या टंडन कविताओं के साथ अपनी लॉकडाउन की इस अवधि को काट रहे हैं। एक वीडियो सीरीज में ये दोनों साथ आए हैं, जिनमें इन्हें मशहूर कवियों की प्रसिद्ध कृतियों को पढ़ते हुए देखा जा सकेगा।

सीरीज के पहले वीडियो में उर्दू के महान शायर बशीर बद्र की कविता ‘जरा फासलों से मिला करो’ का जिक्र है। आसिफ इसे लेकर कहते हैं, “सौम्या और मैं कविता प्रेमी हैं और अब से करीब एक साल पहले से हम किसी ऐसी चीज को करने की योजना बना रहे थे, जो कविताओं से संबंधित हो, लेकिन हमारी दैनिक दिनचर्या के चलते हमें वक्त नहीं मिल पाता था, लेकिन इस लॉकडाउन ने हमें लंबे समय से हमारे देखे गए सपने को वास्तविकता का रूप देने का मौका दिया है।

हम दोनों इसे लेकर काफी रोमांचित हैं क्योंकि यह बेहतर रूप से सामने आई है। दूसरी तरफ सौम्या खुद भी कविताएं लिखती हैं। वह कहती हैं, “मैं अपने सोशल मीडिया पेज पर हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू मैं कविताएं पढ़ती रही हूं। कविताएं आत्मा को सुकून देती हैं। यह हमारे रूह की एक गीत है, जो शब्दों के माध्यम से जिंदगी, संघर्ष, भावनाओं को बयां करती है। आसिफ और सौम्या के पढ़े हुए ‘जरा फासलों से मिला करो’ को 13 मई लाइव प्रसारित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button