स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के लिए स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पौधों के अधिक उपयोग पर बल

लखनऊ: राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई), लखनऊ के सौजन्य से विकासखंड गोसाईगंज, लखनऊ के पहाड़नगर टिकारियां, गाँव में “अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण की रोकथाम के लिए स्थानीय औषधीय पौधों को लोकप्रिय बनाने के माध्यम से गरीबी उन्मूलन” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ.  इस  कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चों, 50 महिलाओं एवं 40 पुरुषों ने भाग लिया.  परियोजना प्रमुख डॉ ब्रह्मानंद सिंह ने औषधीय पौधों के विषय में जानकारी देते हुए महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य के लिए स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पौधों के अधिकाधिक उपयोग पर बल दिया.

एनबीआरआई द्वारा कुपोषण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

उन्होंने सहजन के पौधे के बारे में बताया कि इस पौधे में अनेकों ऐसे तत्व मौजूद हैं जो स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक लाभप्रद हैं, इतना ही नहीं इसमें अनेकों प्रचलित फलों से भी कई गुना अधिक पोषक तत्वों का भण्डार रहता हैं जिसकी वजह से इसका ऐसे फलों के सस्ते विकल्प के रूप में प्रयोग किया जा सकता हैं. इसी प्रकार चौलाई एवं आंवले के बारे में बताते हुई आँखों, बालों, हड्डियों व पाचन तंत्र के लिए फायदे बताए. मुख्य अतिथि एवं संस्थान के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ डीके उप्रेती ने बताया कि प्राकृतिक रूप से उपलब्ध संसाधनों के प्रयोग कुपोषण से बचने में काफी लाभदायक हैं. उन्होंने ग्रामीणों से अपने आस पास उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने और कृत्रिम उत्पादों से बचने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में आस पास विभिन्न पौधों के रूप में प्राकृतिक औषधियों एवं स्वास्थ्य के लिए लाभदायक पौधों का अमूल्य भण्डार उपलब्ध रहता हैं जिसके सतत उपयोग के द्वारा ग्रामीण महिला एवं बच्चों में स्वास्थ्य समस्याओं का निवारण किया जा सकता हैं. डॉ. एमएम पाण्डेय, सीनियर  तकनीकी अधिकारी ने मानव स्वास्थ्य एवं मधुमेह से बचाव पर चर्चा की एवं इसके उपचार प्रबंधन हेतु जानकारी दी. इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों को विशेष किट वितरित किए गए जिनमें पौधों की जानकारी दी गई. स्वास्थ्य रक्षा के संदर्भ में सहजन पत्ती के चूर्ण से बने कैप्सूल भी वितरित किए गये. इस अवसर पर अन्य उपस्थित गणमान्य अतिथियों में डॉ राजेश बाजपेयी, डॉ एमएम पाण्डेय एवं ग्राम प्रधान श्रीमति संजीता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button