अपराधलखनऊ

कानपुर में बुजुर्ग दंपती फंसे आग में


कानपुर। चकेरी के चंद्रनगर स्थित सोना अपार्टमेंट में फ्लैट के अंदर बुजुर्ग दंपती अकेले थे। बुधवार उनके फ्लैट से आग की तेज लपटें और धुंआ देखकर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तत्काल छज्जे पर सीढ़ी लगाकर दंपती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन पहले ही पड़ोसी ने सबमर्सिबल से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया।

कपड़ा कारोबारी शादाब कुरेशी चंद्रनगर के सोना अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर फ्लैट नंबर 102 में रहते हैं। पड़ोसियों ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से वह परिवार के साथ पैतृक गांव हरदोई के बिलग्राम गए हैं। फ्लैट में उनके मामा और मामी ठहरे हैं। बुधवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से फ्लैट में आग लग गई। फ्लैट से धुआ निकलता देखकर पड़ोसियों ने उन्हें जानकारी दी। पुलिस और दमकल को आग की सूचना दी।

फ्लैट में दाखिल होने वाले कमरे में आग लगी होने की वजह से उनका बाहर निकलना मुश्किल था। वही आग लगने पर अपार्टमेंट में रहने वाले परिवारों में भगदड़ मच गई और आनन फानन उतरकर नीचे आ गए। इसके बाद आसपास के लोगों ने सीढ़ी लगाकर बालकनी के रास्ते खिड़की का शीशा तोड़कर बुजुर्ग दंपती को सुरक्षित बाहर निकाला।

इस बीच तीन दमकल की गाड़ियां आ गईं लेकिन इससे पहले पड़ोसियों ने सबमर्सिबल से पानी की बौछार करके आग बुझा ली। चकेरी चौकी प्रभारी राकेश दीक्षित ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से फ्लैट में आग लग गई थी। इस दौरान घर पर बुजुर्ग दंपती मौजूद थे, जिन्हें पड़ोसियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि दमकल की भी तीन गाड़ियां पहुंच गयी थी, दमकल की टीम ने फ्लैट की जांच पड़ताल भी की है।

Related Articles

Back to top button