Gionee A1 Lite में है 20 मेगापिक्सल का दमदार फ्रंट कैमरा
जियोनी ने अपनी ए1 सीरीज़ का विस्तार करते हुए भारत में अपना ए1 लाइट स्मार्टफोन पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम ख़ासियत है सेल्फी कैमरा और 4000 एमएएच की बैटरी। Gionee A1 Lite स्मार्टफोन 10 अगस्त से देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर मिलेगा और इसकी कीमत 14,999 रुपये है।
जानिए, मसल्स बनाने के लिए एक दिन में कितनी बार Push-Ups करना चाहिए?
याद दिला दें कि जियोनी ए1 और जियोनी ए1 प्लस को सबसे पहले एमडब्ल्यूसी 2017 में लॉन्च किया गया था, और इन दोनों स्मार्टफोन को इसके बाद भारत में क्रमशः 19,999 रुपये और 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया। जियोनी ए1 लाइट इन सबमें सबसे सस्ता है और इसके स्पेसिफिकेशन भी थोड़े कमजोर हैं।
LG ने भारत में लॉन्च कर दिया अपना रोबदार Q6 स्मार्टफोन
प्लस वेरिएंट से अलग, जियोनी ए1 लाइट में एक सिंगल रियर कैमरा सेटअप है जिसके नीचे एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। डिस्प्ले के नीचे दो कैपेसिटिव नेविगेशन बटन हैं और स्मार्टफोन के दांयें किनारे पर वॉल्यूम व पावर बटन दिए गए हैं। फोन को देश में ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।
बड़ीखबर : पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन से पूरा B.J.P दल हुआ शोकमय………..
जियोनी ए1 लाइट कीमत और स्पेसिफिकेशन
जियोनी ए1 लाइट को सबसे पहले जून में नेपाल में लॉन्च किया गया था और भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये में पेश किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित एमिगो ओएस 4.0 पर चलता है। और हाइब्रिड डुअल-सिम सपोर्ट करता है। इस फोन में एक 5.3 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल्स) डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6753वी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और माली टी-720 जीपीयू और 3 जीबी रैम है। हैंडसेट में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
पित्त की पथरी के लिए नींबू हो सकता है आपके लिए बहुत फायदेमंद
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो, जियोनी ए1 लाइट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है जो सॉफ्ट एलईडी फ्लैश के साथ आता है। स्मार्टफोन में एक 4000 एमएएच की बैटरी है जिससे 30 घंटे तक लगातार वेब ब्राउज़िंग, रीडिंग और वीडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और यूएसबी ओटीजी जैसे फ़ीचर हैं। जियोनी ए1 लाइट का डाइमेंशन 150.5×74.4×8 मिलीमीटर है।