टॉप न्यूज़मनोरंजन

इमरान को रास नहीं आया सेंसर बोर्ड का फिल्म का टाइटल बदलना

मुंबई। सेंसर बोर्ड ने फिल्म चीट इंडिया की रिलीज से कुछ ‎दिन पहले ही इसके नाम में बदलाव करने का सुझाव ‎दिया। ‎जिसके चलते इस ‎फिल्म का नाम व्हाई चीट इंडिया कर ‎दिया गया। बतौर ‎निर्माता अपनी पहली ‎फिल्म में अभिनेता इमरान हाशमी अ‎भिनय भी कर रहे हैं। इमरान ने इस बदलाव को लेकर कहा ‎कि यह अतार्किक और हास्यास्पद है। इस ‎फिल्म व्हाई चीट इंडिया में शिक्षा प्रणाली के बारे में बताया गया है। फिल्म की रिलीज के कुछ दिन पहले फिल्म के नाम में ‎किए गए बदलाव पर इमरान ने कहा ‎कि सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) के सदस्यों ने शीर्षक को भ्रामक बताया। उनके मुता‎बिक, हमारी फिल्म भारत को नकारात्मक संदर्भ में दिखा रही है, लेकिन इस ‎फिल्म में वही ‎दिखाया गया है जो ‎कि ‎‎‎शिक्षा प्रणाली में चल रहा है । यह ‎फिल्म तो इस पूरी ‎व्यवस्था को आइना ‎दिखाना मात्र है। उन्हें इस बात को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि आखिर में यह शिक्षा प्रणाली की क‎मियों को उजागर करती है। उन्होंने कहा, मौलिक रूप से, अगर सिस्टम में एक खुली और विश्लेषणात्मक सोच है, तो आप ऐसी अतार्किक बातें नहीं करेंगे। फिल्म के नाम को आ‎खिरी वक्त पर बदलने का कोई मतलब नहीं है। हाशमी ने इस ‎फिल्म के प्रमोशन के दौरान ये बाते कहीं। चीट इंडिया टाइटल एक साल से रहा, सीबीएफसी ने हमारे सभी प्रोमो पहले ही मंजूर कर लिए थे, लेकिन अब उन्होंने जो किया है, वह बिल्कुल अतार्किक है। हालांकि सीबीएफसी को लगता है ‎कि ‎फिल्म के टाइटल में बदलाव फिल्म के मकसद को प्रभावित नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि दर्शक इतने परिपक्व हैं कि वे किसी खास फिल्म को जज कर सकते हैं। बता दें कि इमरान हाशमी इस फिल्म के साथ लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने जा रहे हैं। अब तक फिल्म के तीन गाने ‎रिलीज हो चुके हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button