उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़पर्यटनफीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

केजीएमयू के प्रो. एके सिंह बने ‘अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय’ के पहले कुलपति

लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार सिंह को अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय (एबीवीएमयू) का प्रथम कुलपति बनाया गया है। इसकी घोषणा सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीटर से ट्वीट करके दी । अपने ट्वीट में मे मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है कि प्रो. एके सिंह को अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के पहले कुलपति पद पर नियुक्त किया जाता है।

 प्रो. एके सिंह वर्ष 2002 से केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के मुखिया है। उन्होंने मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज इलाहाबाद से 1977 में एमबीबीएस किया और यही से वर्ष 1981 में जनरल सर्जरी में पीजी किया, जिसमे उन्हे बेस्ट पीजी स्टूडेंट का पुरूस्कार भी मिला। इसके बाद उन्होंने वर्ष 1984 में प्लास्टिक सर्जरी की पढ़ाई केजीएमयू से की। वर्ष 1985 से वर्ष 1986 तक वह कानपुर के गणेश शंकर विद्याथी मेमोरियल मेडिकल कालेज में बतौर लेक्चरर काम किया।

 केजीएमयू में थे प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष

इसके बाद वर्ष 1986 में उन्होंने केजीएमयू में बतौर अस्सिटेंट प्रोफेसर कार्यभार संभाला और विभिन्न पदों पर लगातार यही कार्यरत रहे। इस दौरान वर्ष 1997 से 1999 तक केजीएमयू में एसोसिएट प्रोफेसर, वर्ष 1999 से केजीएमयू में प्रोफेसर के पद पर आने बाद से वह लगातार इस पद पर कार्यरत है। इसी दौरान वर्ष 2002 में वह प्लास्टिक सर्जरी विभाग के मुखिया बने। इसके अलावा वर्ष 2011 से वह केजीएमयू के परीक्षा नियंत्रक भी है।

सीजी सिटी में चल रहा है यूनिवर्सिटी का निर्माण

अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय है तथा इसकी स्थापना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अटल बिहारी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर 2019 को की थी। प्रदेश के 14 सरकारी और 37 गैर सरकारी मेडिकल, डेन्टल, पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज इस मेडिकल यूनिवर्सिटी के आस्तित्व में आने के बाद इससे सम्बद्ध रहेंगे।

जबकि नर्सिंग और पैरामेडिकल कालेजों को दूसरे चरण में इस यूनिवर्सिटी से जोड़ा जाएगा। फिलहाल राजधानी लखनऊ के गोसाइगंज स्थित चक गंजरिया में इसका इस यूनिवर्सिटी का निर्माण चल रहा है।

Related Articles

Back to top button