ऑटोमोबाइल

Mahindra Marazzo ने लॉन्च किया लग्जरी एडिशन इसके सामने ऑडी A8 भी फेल…

महिंद्रा की एमपीवी कार मराजो में कंपनी ने खास मॉडिफाइड वर्जन पेश किया है। महिंद्रा ने मराजो को लग्जरी इंटीरियर के साथ पेश किया है और इसे डिजाइन किया है मशहूर कार डिजाइनर डीसी डिजाइंस ने। वहीं नए डिजाइन के बाद मराजो 1.5 करोड़ की ऑडी A8 से भी ज्यादा लग्जरी हो गई है। साथ ही कंपनी ने इस वर्जन की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

महिंद्रा मराजो को पिछले साल लॉन्च किया गया था और लॉन्चिंग के बाद से ही बाजार में काफी पापुलर है। वहीं जिनेवा मोटर शो में भी इसने काफी वाहवाही बटोरी थी। वहीं अब देश के मशहूर कार डिजाइनर डीसी डिजाइंस ने मराजो का मॉडिफाइड वर्जन पेश किया है। डीसी डिजाइंस के चीफ दिलीप छाबड़िया का खुद कहना है कि मराजो का मॉडिफाइड वर्जन 1.5 करोड़ की फ्लैगशिप कार ऑडी A8 से भी ज्यादा शानदार है।

नई मराजो में कंफर्ट का खास ख्याल रखा गया है और ये खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है, जिन्हें लग्जरी पसंद है और वे महंगी कारों पर पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं और अकसर लंबा सफर तय करते हैं। नई मराजो में लेदर, क्रोम और वुडन फिनिश दी गई है। नई मराजो को 25 लोगों को टीम ने 12 घंटे की शिफ्ट में काम करके 5 हफ्तो में तैयार किया है।

डीसी डिजाइन मराजो में शानदार नया डेशबोर्ड, सीलिंग पर मूड लाइट्स और एलईडी लाइट्स का प्रयोग किया गया है। वहीं इसमें आगे की को-पैसेंजर और सेकेंड रो सीट्स को इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड बनाया है और एक बटन दबा कर आगे और पीछे किया जा सकता है। वहीं सीटों को 160 डिग्री तक रीक्लाइन भी किया जा सकता है। सेकेंड रो सीट्स में काफ सपोर्ट और फोल्डेबल लेग सपोर्ट मिलता है।

मॉडिफाइड मराजो में ऑर्मरेस्ट के नीचे 7 लीटर का रेफ्रिजरेटर दिया गया है, वहीं पीछे के सीटों पर 2 बड़े 10 इंच के कैपैसिटिव वाले टचस्क्रीन मिलेंगे, जिनमें एंड्रॉयड टीवी, iPad/iPod हाउजिंग और फोल्डेबल नेक पिलो मिलेगा। साथ ही पीछे के यात्रियों को प्रत्येक के लिए 12V का सॉकेट मिलेगा, जिसमें फोन या दूसरी डिवाइसेज चार्ज की जा सकती हैं।

छाबड़िया का कहना है कि महंगी कारों में तो लग्जरी इंटीरियर आता है, लेककिन वे ऐसी कार मॉडिफाइड करना चाहते थे, जिसकी कीमत 15 लाख हो, लेकिन फीचर के मामले में महंगी कारों से सुपीरियर हो। मराजो के टॉप वेरियंट की कीमत 14 लाख रुपये है, जबकि डीसी डिजाइन मॉडिफिकेशन के बाद इसकी कीमत 20 से 25 लाख रुपये हो जाएगी। मराजो में 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 121 एचपी की अधिकतम पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसिमशन आता है।

Related Articles

Back to top button