लखनऊस्पोर्ट्स

मुरादाबाद की सुहाना ने यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस में जीते तिहरे खिताब

लखनऊ।  मुरादाबाद की सुहाना नारगिनारी ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में अपने बेहतर प्रदर्शन की छाप छोड़ते हुए तिहरे खिताब पर कब्जा जमा लिया।
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, कुर्सी रोड के परिसर में संपन्न टूर्नामेंट में सुहाना ने महिला, यूथ बालिका और जूनियर बालिका वर्ग के खिताब जीत लिए। इस चैंपियनशिप में लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव यूथ बालक वर्ग में चैंपियन बने जबकि सब जूनियर बालक वर्ग में उपविजेता रहे।
लखनऊ के दिव्यांश यूथ बालक वर्ग में बने विजेता 
सुहाना ने महिला वर्ग के फाइनल में गाजियाबाद की महिका दीक्षित को एकतरफा 11-8, 11-7 और 11-8 से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल में महिका ने आगरा की वर्तिका को और सुहाना ने तविषि को हराया था।  यूथ बालिका वर्ग के फाइनल में सुहाना ने गाजियाबाद की राधाप्रिया गोयल को 13-11, 6-11, 2-10 और 11-7 से हराया। इस वर्ग के  सेमीफाइनल में सुहाना ने प्रयाग की पूजा सिंह और राधाप्रिया ने प्रयाग की काव्या को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं जूनियर वर्ग के फाइनल में सुहाना ने प्रयाग की अम्बिका गुप्ता को 10-12, 11-5, 12-10, 11-7 से हराकर खिताब जीता। इस वर्ग के सेमीफाइनल में सुहाना ने गाजियाबाद की राधाप्रिया गोयल को और प्रयाग की अम्बिका गुप्ता ने गाजियाबाद की महिका दीक्षित को मात दी थी।
वहीं लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव ने यूथ बालक वर्ग का खिताब गाजियाबाद के अक्षत त्यागी को 9-11, 20-18, 4-11, 11-7, 11-7 से हराकर अपने नाम किया। इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबलों में दिव्यांश ने गाजियाबाद के विभोर गर्ग और अक्षत ने गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा को मात दी थी।
अन्य फाइनल मुकाबलों में पुरुष वर्ग में कानपुर के अभिषेक यादव ने प्रयाग के राहुल सिंह को 11-8, 11-7, 11-7, 11-2 से, जूनियर बालक वर्ग में गाजियाबाद के अक्षत त्यागी ने गाजियाबाद के विभोर गर्ग को 11-7, 6-11, 6-11, 11-9, 11-8 से, सब जूनियर बालक वर्ग में गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा ने लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव को 11-7, 11-9, 11-2 से,  सब जूनियर बालिका वर्ग में आगरा की वर्तिका भारत ने प्रयाग की अम्बिका गुप्ता को 3-11, 13-11, 7-11, 11-5, 11-6 से, कैडेट बालक वर्ग में वाराणसी के पार्थ प्रभाकर ने गाजियाबाद के अक्षित भाटिया को 11-7, 12-14, 11-8, 6-11, 11-5 से और कैडेट बालिका वर्ग में गाजियाबाद की अनिका गुप्ता ने गाजियाबाद की सुहानी महाजन को 11-7, 6-11, 6-11, 11-5, 11-5 से हराकर खिताब जीते।
यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात चंद्र चतुर्वेदी ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर 28 हजार रुपए का नगद पुरस्कार भी खिलाडिय़ों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर लखनऊ जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष डा.सैयद नदीम अख्तर (निदेशक, प्लानिंग और रिसर्च, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी), अरूण बनर्जी (सचिव यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन व कोषाध्यक्ष यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन) और एनके लाहिड़ी (सचिव, लखनऊ जिला टेबल टेनिस संघ) ने पुरस्कार वितरित किए।

Related Articles

Back to top button