जीवनशैली

Motorola ने 16 MP कैमरे के साथ लॉन्च किया P30 Note स्मार्टफोन, जानें क्या हैं खास फीचर्स

हाल ही में मोटोरोला ने P30 Note की चीन में लॉन्च कर दिया है। इसे ‘P’ सीरीज पोर्टफोलियो में जोड़ा गया है।मोटोरोला P30 की कीमत 4GB रैम वेरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग 20,700 रुपये) और 6GB रैम वेरिएंट के लिए CNY 2,299 (लगभग 23,800 रुपये) रखी गई है।
स्पेसिफिकेशन्स:
 
Motorola P30 Note एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ZUI 4.0 पर चलता है और इसमें 19:9 रेश्यो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.2-इंच (2246×1080 पिक्सल) फुल-HD+ 2.5 कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB और 6GB रैम ऑप्शन्स और Adreno 509 GPU के साथ 1.8GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा फीचर्स:
P30 Note के रियर में डुअल-टोन LED फ्लैश सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां 12 मेगापिक्सल का कैमरा ग्राहकों को मिलेगा। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Related Articles

Back to top button