ज्ञान भंडार

आईआईएसएफ-2019 के अंतर्गत सीडीआरआई में आउटरीच कार्यक्रम 31 अक्टूबर को

लखनऊ: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ-2019) का आयोजन इस साल 5 से 8 नवंबर तक कोलकाता में हो रहा है. इस कार्यक्रम का आरम्भ साल 2015 में हुआ था औरइस बार यह पांचवां संस्करण है. आईआईएसएफ़-2019 के अंतर्गत सीडीआरआई, में कल 31 अक्टूबर को एक आउटरीच (संपर्क) कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, और शिक्षकों के साथ विज्ञान को समाज से जोड़ने की दिशा में कार्य करने वाले अनेक पत्रकार, शिक्षक,इन्नोवेटर्स (नवाचारी), शोधकर्ता एवं समाजसेवक उपस्थित रहेंगे.

आउटरीच (संपर्क)कार्यक्रम के इस आयोजन में विभिन्न कार्यक्रम जैसे-ओपेन हाउस/डे, (सामान्यजनों द्वारा प्रयोगशाला का आवलोकन)-प्रयोगशाला की प्रमुख एवं अद्वितीय सुविधाओं का प्रदर्शन, प्रयोगशाला द्वारा विकसित उत्पादों एवं प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन, विद्यार्थियों का वैज्ञानिकों से सम्पर्क और व्याख्यान, स्थानीय जमीनी नवीन शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, अभिनव विज्ञान शिक्षकों, विज्ञान पत्रकारों, एनजीओ/व्यक्तिगत रूप से जिन्होंने विज्ञान   को लोकप्रिय बनाने में अपना योगदान दिया, उन सभी के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके साथ वृत्तचित्र, पोस्टर आदि द्वारा ’आईआईएसएफ-2019 के प्रति जागरूकता और स्कूली छात्रों के लिए विज्ञान मॉडल,चित्रकला एव वादविवाद प्रतियोगिता भी होगी.

आईआईएसएफ-2019 भारत और दुनिया के दूसरे देशों के विद्यार्थियों नवाचारी शिल्पकारों, किसानों, वैज्ञानिकों तथा तकनीकविदों का एक ऐसा समागम है जिसमें ये सभी भारत की वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति का उत्सव मनाएंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष के महोत्सव का मुख्य विषय “राइजेन इंडिया” अर्थात “राष्ट्र को सशक्त बनाता अनुसंधान, नवाचार और विज्ञान” रखा गया है. आईआईएसएफ 2019 में भारत और दुनिया से तकरीबन 12000 लोगों के आने की उम्मीद है। यह आयोजन मुख्य रूप से कोलकाता के बिश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर और साइंस सिटी में होने जा रहा है. महोत्सव के दौरान इससे सम्बंधित कुछ कार्यक्रम कोलकाता के सत्यजित रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूटए बोस इंस्टिट्यूट और इंडियन इंस्टीट्यूट आफ केमिकल बायलाजी में भी आयोजित किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button