ब्रेकिंगराष्ट्रीय

RBI ने निकाला 100 रूपये का नया नोट, खासियत जानकर उड़ जायेंगे होश

8 नवंबर 2016 को नोटबंदी होने के बाद से धीरे-धीरे करके नई करेंसी चालू होनी शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा करने के बाद RBI ने 500 और 2000 के नए नोट जारी किये. इसके कुछ समय बाद 200, 50, और 10 के नए नोट भी जारी किये गए है, लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि RBI ने 100 का नया नोट भी जारी कर दिया है और 100 के नए नोटों की करेंसी को स्टेट बैंक की मुख्य ब्रांच में भी भेज दिया गया है.

बहुत जल्दी आम जनता के हाथों में भी होंगे 100 के नए नोट
बता दें कि RBI ने अभी अपने कुछ कर्मचारियों को 100 के नए नोटों की करेंसी बांटी है. RBI ने बताया कि 100 के नए नोट आने के बाद भी मार्केट में पुराने 100 के नोट चलते रहेंगे और बंद नहीं होंगे जैसे 10 ,50 के पुराने नोट अभी भी प्रचलन में है. 100 के नए नोट आम जनता के हाथ में कब तक आयेंगे इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि 100 के नए नोट बहुत जल्दी लोगों के हाथ में होंगे.

ये है 100 के नए नोट की खासियत
इस समय 100 के नए नोटों को बैंकों की अन्य शाखाओं में भेजने का काम RBI ही कर रहा है. बता दें कि चेस्ट करेंसी से बैंक की किस शाखा में कितने पैसे भेजने है इसकी सूची भी बना ली गयी है. वहीँ बात की जाए 100 के नए नोट की खासियत की तो 100 के नए नोट के पीछे वाले हिस्से में यूनेस्को की विश्व स्मारक लिस्ट में शामिल गुजरात के पाटण स्थित रानी बावड़ी की तस्वीर बनी हुई है. 100 के नए नोट का रंग हल्का जामुनी है. हैरानी की बात ये है कि इस नोट में 2 दर्जन से भी ज्यादा सिक्युरटी फीचर मौजूद है.

100 के नोटों को सभी बैंकों की ब्रांचों में पहुंचने में लगेगा समय
अब सिर्फ ये देखना है कि 100 का नया नोट बैंकों की ब्रांचों में कितने दिनों में पहुँचता है और फिर कब आम जनता इस नोट का इस्तेमाल कर पाती है. आम जनता भी 100 के नए नोट को देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक है और वो भी चाहते है कि जल्दी से जल्दी 100 का नया नोट उनके हाथों में आए.

Related Articles

Back to top button