व्यापार

RBI बोर्ड की बैठक से पहले 35,570 के नीचे लुढ़का बाजार

भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक से पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. कारोबार के शुरुआती घंटे में सेंसेक्स 230 अंक से ज्यादा गिर गया. सुबह 11 बजे सेंसेक्‍स 240 अंक टूट कर 35, 570 पर कारोबार कर रहा था. बाजार के जानकारों के मुताबिक आरबीआई की बैठक को देखते हुए निवेशकों ने  सतर्क रुख अपनाया है.  इसके अलावा विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के बीच वाहन, आईटी और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है. बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 67.27 अंकों की गिरावट के साथ 35,808.95 पर और निफ्टी 21.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,724.40 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं यह लगातार आठवां कारोबारी दिन है जब शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है. बीते सप्‍ताह के कारोबार में सेंसेक्‍स 1100 से ज्‍यादा अंक तक टूट गया था.

आज आरबीआई बोर्ड मीटिंग

दरअसल, वित्त मंत्री अरुण जेटली आज रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की परंपरागत बैठक को संबोधित करेंगे. बजट के बाद यह बैठक की जाती है. इस बैठक में वित्त मंत्री अंतरिम बजट के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालेंगे.  इसके अलावा राजकोषीय मजबूती की रूपरेखा के बारे में भी बताएंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सरकार को चालू वित्त वर्ष में किए जाने वाले अंतरिम लाभांश के भुगतान पर भी चर्चा होगी.

एशियाई बाजार का हाल

अगर एशियाई बाजारों के हाल की बात करें तो हांगकांग का हेंगसेंग शुरुआती कारोबार में 1.67 फीसदी बढ़ा. जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.79 फीसदी, कोस्पी 0.73 फीसदी और जापान का निक्केई 1.78 फीसदी बढ़ा. बता दें कि अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

रुपया 15 पैसे कमजोर

डोमेस्टिक शेयर मार्केट में सुस्ती और विदेशी पूंजी निकासी के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 71.38 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. इससे पहले रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 7 पैसे कमजोर होकर 71.23 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Related Articles

Back to top button