उत्तर प्रदेशगोरखपुरब्रेकिंगराज्य

एक अक्‍टूबर को समाप्त हो जाएगा गोरखपुर की 46 ग्राम पंचायतों का वजूद

गोरखपुर : 46 ग्राम पंचायतों का वजूद बुधवार को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद इनमें से कुछ पंचायतें नगर निगम में शामिल होकर गोरखपुर महानगर का हिस्सा बनेंगी तो कुछ पंचायतें नजदीकी नगर पंचायतों में वार्ड के रूप में शामिल हो जाएंगी। मुख्य विकास अधिकारी ने इन ग्राम पंचायतों के खाते में मौजूद धन का उपयोग करने का निर्देश दिया है। जितना धन खर्च नहीं हो पाएगा, उसे वापस करना होगा।

अयोध्या ढांचा विध्वंस मामला : स्पेशल कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं : आडवाणी

मुख्य विकास अधिकारी ने 26 सितंबर को विकास भवन में इन ग्राम पंचायतों के सचिवों के साथ बैठक कर विकास कार्यों पर धन खर्च करने का निर्देश दिया था। सीडीओ के निर्देश के बाद कई ग्राम पंचायतों में धन खर्च भी कर दिया गया है। पर, अभी भी कई ग्राम पंचायतों के खाते में बजट बचा है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बची धनराशि को जिला स्वच्छता समिति के खाते में जमा करने का निर्देश दिया गया है। पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम शुरू होने के साथ ही गांवों में पंचायत चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है। लेकिन, ये गांव इस माहौल से पूरी तरह दूर हैं। इस साल यहां प्रधानी का चुनाव नहीं होता है।

नगर निगम या संबंधित नगर पंचायत के साथ वार्ड सदस्य का चुनाव कराया जाएगा। इन गांवों में अब विकास कार्यों एवं साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम या नगर पंचायतों के जिम्मे होगी। डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि एक अक्टूबर से जो ग्राम पंचायतें शहरी क्षेत्र में शामिल होंगी, उनमें चरगांवा ब्लॉक की आठ, खोराबार की 11, भटहट की दो, पिपराइच की छह, भरोहिया की आठ, कैंपियरगंज की पांच तथा सरदारनगर की छह पंचायतें शामिल हैं।

बाबरी पर फैसले के बाद क्या कुछ कहा लाल कृष्ण आडवाणी ने, सुनें

Related Articles

Back to top button