पर्यटन

Travel: इन गर्मियों में सिर्फ शरीर ही नहीं मन को भी करें रिलेक्स..ऐसे बनाएं मेमोरेबल

गर्मियों के आते ही लोग ट्रिप कि प्लानिंग करने लगते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग छुट्टियां बिताने के लिए हिल स्टेशन्स की ही प्लानिंग करते हैं. क्योंकि गर्मी से बचने का उन्हें एक यही ऑप्शन नजर आता है. लेकिन क्यों न इस बार इन छुट्टियों को थोड़ा अलग तरीके से मनाया जाए. कुछ ऐसे अंदाज में कि आप शारीरिक और मानसिक दोनों ही तौर पर आराम महसूस कर सकें, और अपनी छुट्टियों को अपने परिवार के साथ अच्छे से सेलिब्रेट कर सकें. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे पॉसिबल है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी वेकेशन डेस्टिनेशन्स के बारे में जहां जा कर आप अपनी छुट्टियों को जमकर एंजॉय कर पाएंगे. यहां जा कर न सिर्फ आप-अपनी छुट्टियां एंजॉय सकते हैं बल्कि साल भर की थकान को दूर करने के लिए भी ये जगहें काफी बढ़िया है.ओरोविल, पांडिचेरीः

ओरोविल, पांडिचेरीः
पांडिचेरी से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित है ओरोविल. ये एक ऐसा शहर है जहां कई संस्कृतियां देखने को मिलती हैं. यहां जाकर न सिर्फ आप यहां के बीच का आनंद ले सकते हैं बल्कि यहां के योगा सेंटर, मेडिकल कैम्पस, डुपले स्थल, फ्रैंच संस्थान, बोटानिकल गार्डन, राजभवन उद्यान और विलियानूर मंदिर जा कर भी अपने वेकेशन्स को हेपेनिंग बना सकते हैं. ये जगहें न सिर्फ आपकी वेकेशन को मेमोरेबल बना देंगी बल्कि आपको माननसिक शांति भी देंगी.

पुरी, ओडिशाः 
आप गर्मियों में पुरी जाकर भी बीच का आनंद ले सकते हैं. यहां आप पूरी फैमिली के साथ जा सकते हैं. पुरी के समुद्र तट भारत के सबसे साफ समुद्र तटों में से एक है. पुरी के समुद्र तट और जगन्नाथपुरी मंदिर यहां के आकर्षण का केंद्र है. अगर आप मन की शांति चाहते हैं तो आप जगन्नाथपुरी मंदिर भी जा सकते हैं. यहां साल भर श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है. साथ ही यहां के बीच काफी साफ, सुंदर और मानसिक शांति प्रदान करने वाले हैं. तो अगर आप अपनी ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस लिस्ट में पुरी को जरूर शामिल करें. 

कोवलम बीच, केरल
कोवलम केरल का महत्वूर्ण बीच है. ओरोविल और पुरी के अलावा आप कोवलम जा कर भी आप अपने वेकेशन्स का भरपूर आनंद ले सकते हैं.यहां आप अपने बच्चों के साथ भी जा सकते हैं क्योंकि इस बीच की खासियत है कि इसकी लहरें कम ऊचाई वाली होती हैं इसलिए ये आपके बच्चों के घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है, यहां आपके बच्चे समुद्र के किनारे चलती हवाओं के बीच पानी में मौज-मस्ती कर सकते हैं. इसके साथ ही आप यहां के लाइट हाउस बीच जा कर भी अपनी फैमिली के साथ समय बिता सकते हैं. इस बीच के आस-पास भारी मात्रा में नारियल के पेड़ हैं इसी के चलते इसका नाम कोवलम पड़ा.

ऋषिकेश
इन सब के अलावा आप ऋषिकेश जाकर भी अपने वेकेशन्स एंजॉय कर सकते हैं. ऋषिकेश को योग का जन्म स्थान भी कहा जाता है. यहां कई लोग योग करने आते हैं. ऐसे में आप भी ऋषिकेश जा कर योग से अपने मन की शांति सकते हैं. साथ ही ऋषिकेश चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा है जिसके चलते आप यहां राफ्टिंग और पैरा ग्लाइडिंग का मजा भी ले सकते हैं.

 

Related Articles

Back to top button