अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग

उत्तर प्रदेश के बस्ती में ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंदा, तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के बस्ती में ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंदा, तीन की मौत

बस्ती: गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती के हर्रैया थाने के बिहरा चौराहे के पास गुरुवार की सुबह करीब ढाई बजे एक ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंद दिया। सभी पैदल ही काम से लौट रहे थे। हादसे में घायल तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि बाकी दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी कप्तानगंज भेजा। यहां से डॉक्‍टरों ने दोनों को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया।

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बस्ती जिले के र्हेया थाना क्षेत्र पास कप्तानगंज के पास 5 मजदूर काम करके लौट रहे थे तभी एक अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने पांचों मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े: जौनपुर में स्कार्पियो के पलटने से तीन लोगों की मृत्यु,पांच घायल

स्थानीय लोगों ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धर्मसिंहपुर महराजगंज कस्बे के कुछ मजदूर पल्लेदारी के लिए हसीनाबाद पैकौलिया गए थे। देर रात काम निपटाने के बाद ट्रक पर सवार होकर लौटे थे। संसारीपुर के पास एक ढाबे पर ट्रक ड्राइवर से हुए विवाद के बाद सभी मजदूर पैदल ही गांव के लिए चल पड़े थे।

महाराजगंज के करीब पहुंचने ही वाले थे, कि तभी एक अनियंत्रित ट्रक पांचों मजदूरों को रौंदते हुए फरार हो गया। जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पर हर्रैया थानाध्यक्ष सर्वेश राय मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी कप्तानगंज भेजा। मृतकों की पहचान लल्लन (26) पुत्र तुलसीराम, गुड्डू (28) पुत्र जनकराम, कनिक राम (27) पुत्र छोटई के रूप में हुई। घायल विकास (26) पुत्र राजू व जंग बहादुर (28) पुत्र बिफई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची कप्तानगंज व हरैया पुलिस की टीम ने शवों को कब्जे में लेने के साथ ही गंभीर रूप से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा।

Related Articles

Back to top button