अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

UAE में BJP की महिला नेता की एक बड़े हादसे में हुई मौत

शारजाह: मिली जानकारी में पता चला है शारजाह में दाहाद रोड पर चलती कार से गिरने के कारण भारत की रहने वाली एक महिला नेता की मौत हो गयी है. इस महिला नेता का नाम सुनीता प्रशांत बताया गया है और यह केरल की रहने वाली है. सुनीता प्रशांत भारतीय जनता की नेता थी और  2011 के केरल असेंबली इलेक्शन में खड़ी भी हुई थी. वे कुछ समय से यूएई में ही रह रही थी.

राहुल गाँधी का गोरखपुर दौरा कल,मृतक बच्चों के परिवार से मिलेंगे

UAE में BJP की महिला नेता की एक बड़े हादसे में हुई मौत  खलीज टाइम्स के अनुसार बताया गया है कि शारजाह में दाहाद रोड पर चलती कार से गिरने के बाद केरल की 40 वर्षीय सुनीता प्रशांत का सिर एक खंबे से जा टकराया. जीससे उनकी मौत हो गयी. सुनीता कासारगोड जिले के अदुखत व्याल समुद्र तट क्षेत्र की रहने वाली थी. जो शारजाह में एक सैलून में पिछले पांच सालों से ब्यूटीशियन के रूप में कार्यरत थी.

… जब जापानी सैनिकों ने चीन में घुसकर मचाई थी तबाही

शारजाह गणेश अरमंगणम में भारतीय पीपुल्स फोरम के अध्यक्ष ने कहा कि सुनीता, कासरगोड नगरपालिका में भारतीय जनता पार्टी की पार्षद रह चुकी है वे 2011 में राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान उदुमा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार थी. वह शारजाह में उसी इमारत में सैलून के अन्य सहयोगियों के साथ रह रही थी जहां सैलून था, किन्तु इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी है. 

 

Related Articles

Back to top button