उत्तर प्रदेशफीचर्ड

UP में बना मुंबई हमले के आतंकी कसाब का निवास प्रमाण पत्र

सरकारी कामों में किस कदर लापरवाही होती है इसका ताजा मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सामने आया है. यहां मुंबई हमले के आतंकी अजमल कसाब का निवास प्रमाण-पत्र बना दिया गया. जब इस फर्जीवाड़े का पता लगा तो अधिकारियों के होश उड़ गए.

इस घटना से उत्तर प्रदेश शासन की सक्रियता सवालों के घेरे में खड़ी हो गई है. दरअसल, औरैया जिले की बिधूना तहसील से जारी हुए आतंकी अजमल कसाब के फर्जी निवास प्रमाण पत्र में उसका जन्म स्थान बिधूना दर्शाया गया है. यही नहीं, 21 अक्टूबर 2018 को बने इस निवास प्रमाण पत्र का रजिस्ट्रेशन नंबर 181620020060722 दिया गया है. फर्जीवाड़े का यह बड़ा मामला सामने आने के बाद एसडीएम ने प्रमाण-पत्र निरस्त करने के आदेश के साथ ही लेखपाल से इसका जवाब मांगा है.

बताया जा रहा है कि 21 अक्टूबर को किसी ने कसाब का फोटो लगाकर आवेदन कर दिया, जिस पर लेखपाल की रिपोर्ट लगने के बाद एसडीएम ने निवास प्रमाण-पत्र जारी कर दिया था. सबसे बड़ी बात तो यह कि आवेदन में कसाब के पिता के स्थान पर मो. आमिर व मां के स्थान पर मुमताज बेगम लिखा हुआ है.

आवेदन पर लेखपाल ने रिपोर्ट लगा दी, जिसके बाद एसडीएम द्वारा कसाब का निवास प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया. मामले की जानकारी होने पर एसडीएम बिधूना प्रवेंद्र कुमार ने मामले की जांच करवाकर उक्त निवास प्रमाण-पत्र निरस्त करने के आदेश दिए हैं. लेखपाल को नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.

Related Articles

Back to top button