करिअर

UP Board के 20 अप्रैल को आ सकते हैं कक्षा 12वीं के परिणाम

UP Board exams 2019: उत्तर प्रदेश बोर्ड अप्रैल के महीने में 12वीं  कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा. कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम की तारीख को लेकर अभी तक उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद की ओर से आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन 20 अप्रैल, 2019 को रिजल्ट की  उम्मीद की जा सकती है.

इस साल जिन छात्रों ने परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और examresults.net पर अपना यूपी बोर्ड कक्षा 12 वीं का परिणाम 2019 देख सकते हैं.  इस साल, 30 लाख से अधिक छात्रों ने यूपी बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था. इसके अलावा, इस साल से, यूपी बोर्ड ने परीक्षा हॉल के अंदर नकल और धोखाधड़ी से बचने के लिए छात्रों और पर्यवेक्षकों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिए थे.

परीक्षा हॉल में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर कड़ी नजर रखने के लिए एक विशेष कार्य बल भी सौंपा गया था.  बता दें, यूपी में कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 7 फरवरी, 2019 से 2 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थी. पिछले साल, यूपी बोर्ड ने 29 अप्रैल, 2018 को कक्षा 10, 12 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए थे. जिसमें लगभग, 75.16 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की थी. जहां लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.81 प्रतिशत था, वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 72.27 था.

वहीं आपको बता दें, यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू हो गईा थी. जिसमें 3.20 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन होना है. इसमें 1.90 करोड़ दसवीं और 1.30 करोड़ 12वीं कक्षा की आंसर शीट है. वहीं इस साल 5 लाख से अधिक छात्रों ने नकल पर लगी लगाम के बाद बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी.

Related Articles

Back to top button