ब्रेकिंगलखनऊस्पोर्ट्स

वाराणसी की महिलाओ ने तीन मैच जीतकर कायम किया दबदबा

लखनऊ। वाराणसी मंडल की लड़कियों ने ’’यूपी दिवस’’ के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैच जीतते हुए अपना दबदबा कायम किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में शुरू हुई महिला कबड्डी के मैचों में सहारनपुर, मेरठ और लखनऊ ने भी दो-दो मैचों में जीत दर्ज की। वहीं चौक स्टेडियम में हुए पुरूष वर्ग के मुकाबलों में सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी ने तीन-तीन मैचों में जीत दर्ज की।
राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता 
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए महिला वर्ग के मैच में सहारनपुर ने मुरादाबाद को 44-15 से और चित्रकूटधाम बॉदा को 17-05 से हराया। वाराणसी ने प्रयागराज को 32-16 से मिर्जापुर को 36-10 से और झॉसी को 18-04 से हराया। मेरठ ने आजमगढ़ को 18-02 से व गोरखपुर को 32-08 से और लखनऊ ने बरेली को 22-04 से और अयोध्या को 29-13 से हराया जबकि कानपुर ने लखनऊ को 18-05 से मात दी।
चौक स्टेडियम में हुए पुरूष वर्ग के मुकाबलों में सहारनपुर ने आगरा को 30-06 से, अयोध्या को 30-05 से और आजमगढ़ को 27-10 से हराया। मेरठ ने गोरखपुर को 44-08 से, झॉसी को 31-07 से और इलाहाबाद को 28-12 से मात दी।मुरादाबाद ने अलीगढ़ को 33-13 से, चित्रकूट बॉदा को 29-9 से, कानपुर को 30-17 से हराया। वाराणसी ने लखनऊ को 40-30 से, बस्ती को 27-12 से और मिर्जापुर को 22-21 से हराया। वहीं मिर्जापुर ने देवीपाटन को 26-09 से और कानपुर ने बरेली को 22-17 से हराया। इससे पूर्व प्रतियोगता का उद्घाटन केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन  हाल में खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने किया। अंत में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button