फीचर्डव्यापार

अब ट्रेन में ऑर्डर कर सकते हैं हल्दीराम-डोमिनोज के फास्टफूड

haldiram_144524800730_650x425_101915031943दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली:  इंडि‍यन रेलवे कैटरिंग एंड टूरि‍ज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ई-कॉमर्स की बढ़ती लोकप्रियता के कारण ई-कैटरिंग सर्विस की शुरुआत की है. अब रेल यात्री अपने मनपसंद खाना या फास्टफूड ऑर्डर कर सकते हैं. इस सुविधा के तहत आप ट्रेन में ही डोमिनोज, केएफसी, बीकानेरवाला, हल्दीराम जैसी कंपनियों के खाने या फास्टफूड ऑर्डर कर सकते हैं.

फिलहाल इस योजना के पहले चरण में इसे 45 जगहों पर शुरू किया गया है. इनमें ईस्ट जोन में हावड़ा, सियालदाह, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, खड़गपुर, न्यू जलपाईगुड़ी और मुगलराय शामिल है. गौरतलब है कि दिल्ली, इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ, बंगलौर, मदुरै, अमृतसर, तिरुअनंतपुरम, चंडीगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, जयपुर, बिलासपुर, आनंदविहार, हजरत निजामुद्दीन, लुधियाना, सिकंदराबाद, तिरुपति, विजयवाड़ा, चेन्नई, नागपुर ऐसे कुछ और जगहों पर ये योजना पहले से ही चालू है.

ये सुविधा केवल स्टेशनों पर ही उपलब्ध होगी. इसलिए आपको इन स्टेशनों पर पहुंचने से थोड़ी देर पहले ही खाने की बुकिंग करानी होगी. इसके बाद जैसे ही आप स्टेशन पर पहुंचेंगे आपको आपका खाना मिल जाएगा. खाने का ऑर्डर आप फोन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं. फोन पर ऑर्डर करने के लिए आपको 0120-2383892-99/ 1800-1034-139 पर कॉल करना होगा. ऑनलाइन खाने के लिए आपको www.ecatering.irctc.co.in पर जाकर ऑर्डर करना होगा.

 

Related Articles

Back to top button