अभी-अभी: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, भारतीय मुद्रा पर होगी पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की तस्वीर
मोदी सरकार ने अटलजी को सम्मान देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। जी हां अब मोदी सरकार की तरफ से 100 रुपए का नया सिक्का लॉन्च किया जाएगा जिसपर पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटलजी की तस्वीर छपी होगी। ऐसा पहली बार होगा कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की तस्वीर मुद्रा पर होगी।
इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। सिक्के पर देवनागरी भाषा में अटलजी का नाम भी लिखा होगा। इससे पहले सरकार ने 2010, 2011, 2012 और 2013 में 150 के सिक्के भी जारी किए थे। 150 रुपये के ये सिक्के 2011 में रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती और कैग की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, 2012 में मोतीलाल नेहरू और मदन मोहन मालवीय की 150वीं जयंती पर तथा 2013 में स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर जारी किए गए थे। 2014 जवाहरलाल नेहरू की और 2015 में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 125वीं जयंती पर सरकार ने 125 रुपये के सिक्के जारी किए थे।
भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना के प्लेटिनम जुबिली वर्ष को सेलेब्रेट करने के लिए 2010 में 75 रुपये के सिक्के जारी किए गए थे।
देश में सिक्के ढालने वाली कोलकाता स्थित टकसाल की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 2012 में 60 रुपये के सिक्के जारी किए गए थे। 2014 में भी कोयर बोर्ड की स्थापना का डायमंड जुबिली वर्ष मनाने के लिए 60 रुपये का सिक्का जारी किया गया था।