अम्बेडकर की उंगली पर सवाल उठाने वाले आजम खां फंसे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के कैबिनेट मंत्री और नेता आजम खां गाहे-बगाहे अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार आजम ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर बयान दिया है।
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां पर मऊ में परिवाद दर्ज हुआ है। यह परिवाद अम्बेडकर प्रतिमा पर विवादित बयान दिया था। यह बयान आजम खां ने गाजियाबाद में हज हाउस के उद्घाटन समारोह में दिया था।
मऊ जनपद के वकील और समाज सेवी जितेन्द्र गोयल ने आजम खां के खिलाफ जिला अदालत में परिवाद दाखिल किया है। जिला अदालत ने सुनवाई के लिए 7 नवम्बर की तारीख दी है।
जितेन्द्र गोयल के मुताबिक, अख़बार में आजम खांं का विवादित बयान पढ़कर कर काफी ठेस पहुंची। जिससे आहत होकर उन्होंने आजम खान के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है।
आजम का विवादित बयान
उन्होंने कहा था कि अम्बेडकर की मूर्ति जहाँ लगी होती है वो जगह कब्जे वाली होती है। इतना ही नहीं आजम ने आगे कहा था कि, मूर्ति की उंगली इशारे से बताती है कि सामने वाला प्लाट भी उसी का है। गौरतलब है कि, आजम खान द्वारा इस तरह के विवादित बयान देना कोई नयी बात नहीं है। वो अक्सर ऐसे बयानों के चलते मीडिया सुर्खियों में बने रहते हैं।