अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी, क्या होगा फैसला!
नई दिल्ली : अयोध्या राम जन्मभूमि को लेकर विवाद यहां पर विवादित ढांचे के निर्माण से ही चला आ रहा है। साल 1992 में विवादित ढांचे को गिराए जाने के बाद इस विवाद ने एक नई करवट ली। पिछले 40 दिनों से सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर रोजाना सुनवाई हो रही थी। हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों की तरफ से इन चालीस दिनों में अपनी-अपनी दलीलें दी गईं। अदालत में कई बार तीखी बहस भी हुई। आखिरकार बुधवार शाम इस मामले में सुनवाई पूरी कर ली गई और सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। अब हर किसी की नजर इसी बात पर लगी है कि फैसला कब आएगा और किसके पक्ष में आएगा।बुधवार शाम जब सभी पक्षों की तरफ से दलीलें पूरी हुईं तो कदम एक ऐतिहासिक फैसले की तरफ बढ़ गए।
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में पांच जजों की पीठ ने इस मसले को 40 दिन तक गौर से सुना और अब उनकी कलम से इस मामले का ऐतिहासिक फैसला लिखा जाएगा। अब उम्मीद जतायी जा रही है कि एक महीने के अंदर फैसला भी सुनाया जा सकता है। हालांकि, अदालत की तरफ से ऐसी कोई तारीख नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के 17 नवंबर को रिटायरमेंट से पहले यह फैसला आ सकता है। मामले की सुनवाई कर रही सविंधान पीठ की अगुवाई खुद मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई कर रहे हैं। अब उनके पास इस मामले में फैसला सुनाने के लिए सिर्फ एक महीने का वक्त है, इस दौरान भी कई त्योहारों की वजह से छुट्टियां रहेंगी, जिससे कार्यदिवस और भी कम हो जाते हैं। जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। तमाम जानकारों का मानना है कि जस्टिस गोगोई ही इस ऐतिहासिक फैसले को सुनाएंगे। वे खुद भी कह चुके हैं कि फैसला लिखने के लिए एक महीने का वक्त चाहिए और उनके रिटायरमेंट से ठीक एक महीने पहले इस मामले की सुनवाई पूरी कर ली गई है।