लखनऊ : भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ के सभी 443 छात्रों को इस बार भी कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी मिल गई। इसमें उन्हें अधिकतम 58.47 लाख रुपये का अंतरराष्ट्रीय और 54 लाख रुपये का भारतीय पैकेज मिला। इस तरह औसत पैकेज 24 लाख रुपये सालाना रहा, लेकिन इस बार कैंपस प्लेसमेंट में नौकरियों को लेकर कुछ खास रुझान भी दिखा। जैसे- मार्केटिंग क्षेत्र में नौकरियां घटी तो फाइनेंस व जनरल मैनेजमेंट क्षेत्र में पिछले वर्ष की तुलना में नौकरियां बढ़ी हैं।
आईआईएम-एल में वर्ष 2017-18 के दौरान 40 फीसदी छात्रों को मार्केटिंग के क्षेत्र में नौकरियां मिली थीं, लेकिन 2019-20 सत्र में यह महज 12 फीसदी रह गया। इस तरह मार्केटिंग के क्षेत्र में 28 फीसदी नौकरियां घट गईं।