अपराध

आरोपी ने कबूला- है मैंने टॉयलेट में एयरहोस्टेस से की थी रेप कोशिश

एक शख्स ने कोर्ट में यह स्वीकार किया है कि उसने एयरपोर्ट के टॉयलेट में एक एयरहोस्टेस के रेप करने की कोशिश की थी. लेकिन पीड़ित भागने में सफल हो गई. मामला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न एयरपोर्ट का है. 26 साल के आरोपी ग्रेसन मर्फी ने यौन हिंसा की कोशिश का गुनाह कबूल किया है.
आरोपी ने कबूला- है मैंने टॉयलेट में एयरहोस्टेस से की थी रेप कोशिश
घटना बीते साल अप्रैल में हुई थी. पीड़ित लड़की जेटस्टार फ्लाइट में अटेंडेंट है. आरोपी ने पुलिस से कहा कि उसका पुख्ता इरादा महिला के कपड़े उतारकर उसका रेप करने का था. कोर्ट में यह भी बताया गया है कि आरोपी ने इससे पहले एक बार बाली में भी इसी तरह एक महिला पर अटैक की कोशिश की थी.

इतना ही नहीं, ट्रायल के दौरान आरोपी ने जेल में भी एक महिला को बुरी तरह टच किया था. मर्फी को 3 साल जेल की सजा सुनाई गई है. वह न्यूजीलैंड का रहने वाला है. सजा के बाद उसे ऑस्ट्रेलिया से निकाल दिया जाएगा.

आरोपी फ्लाइट के इंतजार में एयरपोर्ट पर था. सुबह 5.15 का वक्त था. कस्टमर सर्विस डेस्क पर काम करने वाली महिला टॉयलेट गई. इसी दौरान शख्स ने उसका पीछा किया. लेकिन एयर होस्टेस धक्का देकर बाहर निकलने में सफल रही.

Related Articles

Back to top button