राज्य
इस गांव में आजादी के बाद चलेगी पहली बस, खुशी का माहौल

महाराष्ट्र: नांदेड़ जिले की तहसील के कार्लापी गांव में स्वतंत्रता के बाद से महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की बस आई ही नहीं, जिससे यहां के विद्यार्थियाें को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता परमेश्वर लुम्दे ने इस समस्या को हल कर दिया है। उन्होंने इसके लिए संबंधित कार्यालय के चक्कर लगाए। उनके इस सफल प्रयास से कार्ला पी. गांव में स्वतंत्रता के बाद पहली बस आएगी। इससे ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल है।

इससे यहां के नागरिकों समेत विद्यार्थियों को असुविधा हो रही है। कार्लापी. गांव से 2 किमी. चलकर कार्लाफाटा में शाला के विद्यार्थी घंटों तक बस की राह देखते हैं।