
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बादल फटने से तबाही मच गई। यहां बादलों के कहर से कई घर तहस-नहस हो गए हैं।
धारचूला तहसील के बरम क्षेत्र में बुधवार रात करीब दस बजे बादल फटने से भारी तबाही की सूचना है। भारी बारिश से चार मकान टूट गए हैं।
बड़ीखबर : पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन से पूरा B.J.P दल हुआ शोकमय………..
पानी के तेज बहाव में कई बकरियां भी बह गई हैं। जौलजीबी से मुनस्यारी को जोड़ने वाला बरम में बना पुल खतरे की जद में आ गया है। इसका एक हिस्सा धंस गया है।
रिद्धिमान साहा का बड़ा खुलासा: पढ़ें क्या कहा धोनी के बारे में
भारी बारिश के बाद गोरी नदी भयंकर उफान पर है। बरम गांव के लोग बदल फटने की घटना होते ही अपने मकान छोड़ कर सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं।
आपदा प्रबंधन अधिकारी आरएस राणा ने बताया कि बरम में स्थिति गंभीर है, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
वहीं गुरुवार सुबह से हरिद्वार में मूसलाधार बारिश जारी है। इससे कई जगह भारी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।